Breaking News

#उरई:- जालौन- भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ. प्र. शासन के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन द्वारा निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण#

#उरई:- जालौन-  भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ. प्र. शासन के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन द्वारा निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण#

#उरई: जालौन- भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ. प्र. शासन के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन द्वारा निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ जनपद जालौन में 21 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 90-100 ट्रको में लदे उपखनिज बालू मौरम की जांच की गयी जिसमें सभी वाहनों में वैध प्रपत्र ई-एम0एम0-11 उपलब्ध पायी गयी एंव किसी प्रकार का अनियमतता नही पायी गयी। खान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा गठित समिति द्वारा 69 वाहनो के विरुद्ध उपखनिजो के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गयी, जिसमें लगभग रुपया 30. 00 लाख राजस्व जमा कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि चैक गेट्स से अवैध परिवहनो के लिये जारी नोटिसों के सापेक्ष अब तक रू0 9.86 करोड़ राजस्व जमा कराया गया है। मौके पर विशेष सचिव द्वारा स्थानीय खनन प्रशासन की सराहना करते हुये जनपद में नियमित वाहनो की जांच करने के निर्देश दिये गये है#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments