#लखनऊ:- शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित#
#लखनऊ:- शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित#
#लखनऊ: 14 दिसंबर 2022- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से बुधवार को शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई | जिसमें परिवार नियोजन, बाल विकास परियोजना और संस्थागत प्रसव को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा की गई#
#बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के नोडल अधिकारी डॉ समीर वैश्य ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया एवं उन्होंने कहा कि पीएसआई संस्था द्वारा शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने में काफी सहयोग मिला है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निचले स्तर पर भी काफी कार्य हो रहा है लेकिन इस कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने में सभी विभागों का सहयोग जरूरी है#
#उन्होंने कहा कि सभी को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जागरूकता लाने भरपूर प्रयास करना चाहिए। साथ ही आशा एवं ए एन एम के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाए। बैठक का उद्देश्य आपसी समन्वय स्थापित कर जन समुदाय को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है। इसी के साथ परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सभी तक हो#
#इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक असीत श्रीवास्तव, फील्ड प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर गणेश शुक्ला, फैमिली लॉजिस्टिक मैनेजर किंदरलाल, पी एस आई इंडिया संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षा विभाग, जलकल, समेकित बाल विकास सेवा, नगर पालिका, डूडा एवं अन्य विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया#
रिपोर्टर: सुचेता सोनकर- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments