Breaking News

#हरदोई:- जननायक स्व0 कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती एवं गोष्ठी को बड़े धूम धाम से मनाई गई#


#हरदोई:- जननायक स्व0 कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती एवं गोष्ठी को बड़े धूम धाम से मनाई गई#

#हरदोई: पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर भारतवर्ष के प्रथम जननायक रहे। जिन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी के साथ अहिंसा वादी तरीके से बढ़ चढ़कर भाग लिया और कई वर्षों तक जेल में रहे बिहार प्रांत के दो बार मुख्यमंत्री और एक बार उपमुख्यमंत्री रहे समाज के अति पिछड़ी जाति से नाई समाज से आने वाले  कर्पूरी ठाकुर भारत के पहले अति पिछड़े मुख्यमंत्री बने और समस्त पिछड़ों और महिलाओं को शिक्षा और सामाजिकता में बराबरी का हक दिलाने के लिए जननायक के रूप में उभरे पिछड़ों के साथ-साथ ग्रुप से आर्थिक रूप से अक्षम सामान्य जाति के ब्राह्मण और क्षत्रियों को भी सर्वप्रथम 1980 के दशक में आरक्षण देने का काम कर्पूरी ठाकुर जी ने किया। इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी आजीवन वे रिक्शे से चलते थे और संपत्ति के रूप में केवल एक मिट्टी की कच्ची झोपड़ी विरासत के रूप में अपने बच्चों के लिए छोड़ी। आज के कार्यक्रम मे पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश महिला सचिव मंजूलता मित्रा, पीसीसी सदस्य अनुपम दीक्षित, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुषार दीक्षित, प्रदेश सचिव सोशल आउटरीच विभाग अजीत विशाल नंदवंशी, सोशल आउटरीच विभाग जिला अध्यक्ष प्रियांशू शुक्ला, श्याम प्रकाश शुक्ला, देवेन्द्र विक्रम सिंह, आशुतोष गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अनिल सेन, सत्यबोध जी, अमीर जहाँ, राम प्रकाश त्रिवेदी,जितेंद्र वर्मा, कनिष्क चौहान आदि नेताओ ने गोष्ठी को सम्बोधित किया और आदि लोग मौजूद रहे#

No comments