#हरदोई:- जाते जाते चेयरमैन ने नगर की जनता को 27 इण्डिया मार्का नलों की दी सौगात#
#हरदोई:- जाते जाते चेयरमैन ने नगर की जनता को 27 इण्डिया मार्का नलों की दी सौगात#
#हरदोई: टड़ियावां- नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। लेकिन जाते जाते चेयरमैन परवीन खान ने नगर में आवश्यकतानुसार इण्डिया मार्का नल लगवाकर नगर की जनता को समर्पित किया है। चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने बताया कि 15 वित्त आयोग द्वारा आवश्यकता नुसार नगर के मुख्य स्थानो पर इण्डिया मार्का नलों की न्यू बोरिगं कराई गयी है जिसमे लालपीर कब्रिस्तान, नाथूबाबा मन्दिर, बस स्टाप पिहानी तिराहा, डाक्टर मुजीब दवाखाना सहित अन्य स्थानों पर नल लगवाये गये है। बताया कि कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही कार्य को पूर्ण कर लिया गया था। यह भी बताया कि कार्यकाल से पहले ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत रोड लाईट लगवाई गई है। जिससे आम जनमानस की समस्या खत्म हो गई है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत नगर के मोहल्ला मटेहना, कन्नौजी पश्चिमी, अचार्जन, सैय्यदबाड़ा, बड़ी बाजार, मिश्राना, सागर तालाब की सड़को की इण्टलाकिगं व नाली निर्माण कार्य के लिये पिछले वर्ष मार्च मे शासन स्तर पर भेज दिया गया था। चेयरमैन परवीन खान ने सभी सफाई क्रमचिरियों से कहा कि नगर मे साफ सफाई का कार्य निरन्तर होते रहना चाहिये। कूडे का निस्तारण निरधारित स्थान पर किया जाये। चेयरमैन प्रतिनिधि ने क्रामचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया#
No comments