Breaking News

#रिपोर्टर: एसके सोनी- रायबरेली: सपा ने ग्राम दोहरी के राम लीला मैंदान में विशाल सम्मान समारोह किया आयोजित#


#रिपोर्टर: एसके सोनी- रायबरेली: सपा ने ग्राम दोहरी के राम लीला मैंदान में विशाल सम्मान समारोह किया आयोजित#

#रिपोर्टर: एसके सोनी- रायबरेली: थाना डीह सलोन में रोहित पासी के साथ की गयी अपमान जनक एवं शर्मसार घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने ग्राम दोहरी के राम लीला मैंदान में एक विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक, विधायक, पूर्व मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने रोहित पासी समेत उनके परिजनो को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र में छोटे- बड़े व गरीबी के आधार पर अपमानित कर जिस तरह झूठे मुकदमें में रोहित व उनके परिजनों को जेल भेज गया और थाने के अन्दर भी बदसलूकी की गयी इससे मानवता षर्मसार व तार- तार हुई है, श्री पाण्डेय ने कहा कि देष की आजादी को लेकर देष को आगे बढाने में सभी जाति वर्ग और समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है, श्री पाण्डेय ने कहा कि आज तक पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है उन्होने जिला प्रषासन से मांग किया कि पीड़ित पक्ष की एफ0 आई0आर0 लिखकर उसे न्याय दिलाया जाये। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस तरह हो रहे अन्याय के विरूद्ध लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र यादव ने पीड़ित पक्ष को हरसम्भव मद्द दिलाने का भरोसा दिलाया, वहीं बछरावां विधायक ष्याम सुन्दर भारती ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलेगा तो लोकतांत्रिक ढंग से न्याय दिलाने के लिए पार्टी मजबूर होगी। मुख्य अतिथि डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने पीड़ित पक्ष को एक लाख रूपये पार्टी की ओर से मद्द दिलाये जाने की घोषणा की, इस अवसर पर सपा नेता संतराम पासी, राजेन्द्र यादव, रामे यादव, जिला महामंत्री मो0 अरसद, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे#

No comments