Breaking News

#उरई:- जालौन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक#


#उरई:- जालौन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक#

#उरई: जालौन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता में आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में आयोग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, मंत्रियों एवं विधान सभा सदस्यों, लोक सभा सदस्यों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार उ. प्र. विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित कार्यक्रम आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना के दिनांक 05 जनवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार, मतदान का दिनांक 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार, मतदान का समय पूर्वाह्न 08:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 02 फरवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार, वह तारीक जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा दिनांक 04 फरवरी 2023 दिन शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 17 मतदान केंद्र/मतदेय स्थल स्थापित है जिसमे कुल 2433 मतदाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे शहर, नगर पंचायत परिषद या ब्लॉक पर मतदेय स्थल बनाये जाए जिनकी दूरी 16 किमी० से अधिक न हो, मतदेय स्थल में समुचित रोशनी होनी चाहिए तथा उनमें सामान्यतः 02 दरवाजे होने चाहिए ताकि मतदान के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए 01 दरवाजे के उपयोग प्रवेश के लिए तथा दूसरे का उपयोग निकास के लिए किया जा सके, मतदान केंद्र में मतदाताओ की सुविधा हेतु मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, मतदान केंद्र पूजा के स्थानों तथा मंदिरों, चर्चो, मस्जिदों, गुरुद्वारों आदि या धार्मिक महत्व के स्थानों या पुलिस थानों या किसी राजनैतिक दल, दल के प्रसिद्ध सदस्य, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों या उनके ज्ञात शुभ चिंतको के भवनों में अवस्थित नही होना चाहिए, शहरी क्षेत्रों में 4 से अधिक मतदान केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रो में 02 से अधिक मतदान केंद्रों की स्थापना यथासंभव 01 ही भवन में नही होना चाहिए ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये जाने में सुविधा हो। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, भाजपा से शांतिस्वरूप महेश्वरी, सपा से वीरेंद्र यादव, बसपा से धीरेंद्र पांचाल, सीपीआई सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित मौजूद रहे#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments