#हरदोई:- हरियावां- जीवन है अनमोल व्यर्थ ना गवाएं/ सीओ# यातायात/ तीन दिनों में वाहन में लगाएं रिफलेक्टर/ अनिल यादव#
#हरदोई:- हरियावां- जीवन है अनमोल व्यर्थ ना गवाएं/ सीओ# यातायात/ तीन दिनों में वाहन में लगाएं रिफलेक्टर/ अनिल यादव#
#हरदोई:- हरियावां- डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के कैन यार्ड में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह पखवाड़े पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके तहत करीब 200 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए इस कार्यक्रम में करीब 300 वाहन मालिकों एवं ड्राइवरों ने भाग लिया इस मौके पर सीओ यातायात विनोद कुमार दुबे ने मालिकों एवं ड्राइवरों को बताया कि किस तरीके से हमें इस भीषण ठंड और कोहरे में अपने वाहनों को चलाना चाहिए तथा तमाम तरीके के यातायात नियमों की भी जानकारी दी साथ ही कहा जीवन सभी का अनमोल है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए कार्यक्रम में कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने पर अधिक जोर दिया गया इस मौके पर टीआई अनिल यादव द्वारा चीनी मिल के कर्मियों एवं चालको वाहन स्वामियों की मौजूदगी में साफ निर्देश दिया गया कि 3 दिन के अंदर सभी अपनी- अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं अन्यथा मील के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा पकड़े जाने पर ₹10000 का जुर्माना वसूला जाएगा इस मौके पर सीओ यातायात विनोद कुमार दुबे टीआई अनिल यादव आर आई सुशील कुमार यादव यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह एवं थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे#
No comments