Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- कलश यात्रा व घट पूजन के साथ छब्बीसवां शतचण्डी महायज्ञ शुरू#


#हरदोई:- टड़ियावां- कलश यात्रा व घट पूजन के साथ छब्बीसवां शतचण्डी महायज्ञ शुरू#

#हरदोई: टड़ियावां- आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयराज सिंह चन्देल के सौजन्य से विकास खण्ड तड़ियावां की ग्राम पंचायत सिकरोहरी में विगत पच्चीस वर्षो से होते आ रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के क्रम में मंगलवार को छब्बीसवें शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा व घट पूजन के साथ हुआ।इस अवसर पर यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक विधान से मोहनीश सिंह चन्देल व हृदयराज सिंह चन्देल का सपत्नी पूजन अर्चन के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ।इससे पूर्व पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया।ततपश्चात गांव स्थित शारदा नहर पर घट पूजन किया गया।कथा ब्यास अवधेश शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ 24 जनवरी दिन मंगलवार से शुरू होकर 30 जनवरी सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।जिसमें देश के सुदूर क्षेत्रों से सन्त महात्मा विद्वान व मानस मर्मज्ञ के द्वारा भगवान की परम कल्याणकारी कथाओं का रसपान कराया जाएगा।ब्यास जी ने बताया कि प्रातःकालीन बेला में 9 से 12 तक देवी महात्म्य एवं सन्त विद्वानों द्वारा प्रवचन अपरान्ह 1 से 5 एवं रात्रि 7:30 से 11:30 तक होंगे#

No comments