Breaking News

#उरई:- जालौन- डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी मोड़ पर बाइक पलटने दो घायल#


#उरई:- जालौन- डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी मोड़ पर बाइक पलटने दो घायल#

#उरई: जालौन- डकोर थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जैसारी मोड़ पर तेजगति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस की गाड़ी ने दोनों घायलों को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिनकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार डकोर थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जैसारी मोड़ पर तेजगति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार गुलाब 35 वर्ष के अलावा भाईजान 40 वर्ष निवासी ग्राम खरका थाना डकोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाना डकोर  पुलिस की गाड़ी नम्बर यूपी- 92 जी- 0209 मौके पर पहुंची तथा घायलों को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जिनकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है#

No comments