#हरदोई:- टडियावां- परिक्रमा अध्यक्ष एवं पडाव प्रभारियों ने देखीं परिक्रमा मार्ग, साखिन पडाव स्थल की हकीकत/ नायाब तहसीलदार ने पडाव प्रभारियों के साथ हकीकत देख,अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त कराने का दिया आश्वासन#
#हरदोई:- टडियावां- परिक्रमा अध्यक्ष एवं पडाव प्रभारियों ने देखीं परिक्रमा मार्ग, साखिन पडाव स्थल की हकीकत/ नायाब तहसीलदार ने पडाव प्रभारियों के साथ हकीकत देख,अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त कराने का दिया आश्वासन#
#हरदोई: टडियावां- आगामी फरवरी माह से शुरू होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा को लेकर साखिन पडाव स्थल की अव्यवस्थाएं जल्द दूर की जाएगी, ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम साखिन- गोपालपुर के धार्मिक स्थलों से होकर गुजरने वाली 84 कोसीय परिक्रमा को लेकर साखिन स्थल पर व्याप्त अवस्थाओं को लेकर परिक्रमा पडाव के प्रभारियों ने मौके पर पहुंचे, और डीएम से वार्ता कर उच्चाधिकारियों से निरीक्षण करने गुजारिश की, इस पर टडियावां सर्किल के नायाब तहसीलदार पियूष भार्गव ने परिक्रमा अध्यक्ष महंत नन्हकू दास ऊर्फ नारायन परिक्रमा महामंत्री महंत संतोष दास खाकी बनगड़ के अलावा साखिन पडाव के प्रभारी डा. अनुज गुप्ता, हरदोई क्षेत्र के परिक्रमा प्रभारी बिमल मिश्रा के साथ स्थलीय हकीकत परखी, इस दौरान वहां पर रेलिंग विहीन पुलिया और रैन बसेरे में गंदगी के अलावा पेयजल, परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह गड्ढे, उखड़ी बजडी, सार्वजनिक शौचालय की समस्याएं आदि तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिली, इस पर नायाब तहसीलदार श्री भार्गव ने पडाव प्रभारियों को आश्वासन देते हुए जल्द निदान कराने की बात कही। इस दौरान पहला आश्रम नैमिषारण्य के डंका वाले बाबा, सीतापुर जिला प्रभारी महंत प्रीतमदास, सोनी निर्मोही, अनुज दास, प्रस्तावक विमल मिश्रा, साखिन पूर्व प्रधान विनोद सिंह, डा. रजनीश के अलावा कई लोग मौजूद रहे#
No comments