Breaking News

#उरई:- जालौन- दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन#


#उरई:- जालौन- दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना रेढर के ग्राम गोवर्धनपुरा निवासी एक ब्यक्ति ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुरा निवासी विशाल सिंह पुत्र रामकिशोर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी राजीव पुत्र स्व. रामकुमार निवासी ग्राम धगुवा कला थाना एट के साथ की थी इसके बाद से ही पति राजीव कुमार, मां लीला देवी, जेठ हरमेश पटेल तथा जेठानी मोहिनी देवी मिलकर मेरी पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे कोई भाई नहीं है इस लिए जमीन मेरे नाम करवा दो यह सब बात उसकी पुत्री जब मायके आती थी तो बताती थी। पीड़ित ने बताया कि ससुरालीजन उसकी पुत्री प्रताड़ित करने लगे तथा 12 दिसंबर को सभी ने मिलकर उसकी पुत्री पूजा देवी की जहर खिला दिया जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। यह भी बताया कि इस मामले की रिपोर्ट ससुराजनों के खिलाफ एट थाने में दर्ज करायी गयी इसके बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी थाना पुलिस नहीं कर रही है।पीड़ित जिलाधिकारी से मांग की है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करवाई जाये जिससे न्याय मिल सके#

No comments