Breaking News

#हरदोई:- अपर जिला जज ने किया कारगार का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश#


#हरदोई:- अपर जिला जज ने किया कारगार का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश#

#हरदोई: अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 07/01/ 2023 को जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई। जेलर द्वारा बताया गया कि शीत लहर के चलते अलाव की व्यवस्था बंदियो के लिए की गई है।अपर जिला जज द्वारा पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई तत्पश्चात बन्दियों से उनके निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में भी जानकारी ली। किशोर बैरक में किशोर बन्दियों से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी पूछताछ की गई। अपर जिला जज द्वारा कारागार के चिकित्सालय में रोगियों से उनके उपचार के विषय मे कारागार के चिकित्सक से जानकारी ली गई तथा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें तथा कौशल विकास के कार्यक्रमों का आयोजन करवाये जिससे बंदियो को रिहा होने के पश्चात इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर अलका तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, जिला कारागार के पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे#

No comments