#हरदोई:- माधोगंज- मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी भोज एवं सदभावना सम्मान समारोह का आयोजन#
#हरदोई:- माधोगंज- मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी भोज एवं सदभावना सम्मान समारोह का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- काजीपुर भिठाई फरहतनगर खेमीपुर साईं बगदाद के परिक्षेत्र में विकास खंड माधौगंज की ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर नई बस्ती स्थित सुप्रसिद्ध देवस्थान श्री सर्रीबाबा इटिया देवी महालक्ष्मी माता मंदिर परिसर में मकर संक्रान्ति पर्व पर खिचड़ी भोज एवं सदभावना सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू की माता विमला देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष माधौगंज अनिल कुमार पटेल ने विधायक आशीष सिंह आशू की माता विमला देवी व रमेश वर्मा को आत्म स्मृति का तिलक व बैज लगाकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में शिशिर कुमार, ओमप्रकाश, रामनाथ, जितेन्द्र सिंह,अजय प्रताप सिंह, गोपीचरन, मुन्नालाल, पंकज कुमार,सिद्धनाथ वर्मा , राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश, नितिन कुमार, संगीत कुमार, अशोक कुमार,अमरसिंह, शैलेन्द्र, सागर कुमार समेत तमाम लोगों ने विधायक आशीष सिंह आशू की माता विमला देवी का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत की इसी श्रृंखला में प्रधान मोहद्दीनपुर नई बस्ती सरोज कुमार ने विमला देवी को अंगवस्त्र तथा पंकज कुमार वीडीसी ने महालक्ष्मी माता का चित्र भेंटकर स्वागत किया। तथा रामनरेश आर्य ने मुख्य अतिथि विमला देवी व विशिष्ट अतिथि रमेश वर्मा के अलावा मनमोहन सिंह को विश्व विख्यात आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पाठ्यक्रम नामक पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया। विमला देवी ने श्री सर्रीबाबा इटिया देवी परिसर में स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की स्मृति को तरोताजा करते हुए देवस्थान के सौन्दर्यीकरण में अपना अपेक्षित योगदान देने के प्रति सभी को आश्वस्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रमेश वर्मा के अलावा गोविंद सिंह फौजी, सौरभ कुमार कनौजिया, सुशील रामखेलावन, दिग्विजय सिंह, सुरेश कुमार, चन्दन सिंह अर्कवंशी, सूवेदार सिंह, जमुना प्रसाद, रामशंकर, नीरज, समेत काजीपुर भिठाई फरहतनगर खेमीपुर साईं बगदाद के सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे। अन्त में भिठाई निवासी रामनरेश आर्य पत्रकार ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशिर कुमार ने एवं संचालन अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया#
No comments