#रायबरेली:- महराजगंज- पहले दिन के दो मैचों में गौरा इलेवन्स- रेनबो टीम रही विजयी खीरों में टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट प्रतियोगिता का सेवा निवृत्त शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह ने काटा फीता#


#रायबरेली:- महराजगंज- पहले दिन के दो मैचों में गौरा इलेवन्स- रेनबो टीम रही विजयी खीरों में टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट प्रतियोगिता का सेवा निवृत्त शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह ने काटा फीता#

#रायबरेली: खीरों विकास खंड के सरस्वती इंटर कालेज मैदान में शुक्रवार से शुरू हुई टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग रायबरेली सीजन दो के पहले मैच में गौरा इलेवन्स की टीम ने सताव बेसिक टीम को 3 रन से तथा महराजगंज रेनबो की टीम ने लालगंज बेसिक टीम को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवा निवृत्त शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग रायबरेली सीजन दो के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गौरा इलेवन्स की टीम बल्लेबाज राजेन्द्र निर्मल 28 रन, अनुरूप व नवीन के 13 -13 रन की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। सताव टीम के गेंदबाज सुरेंद्र ने छह विकेट लिया। जीत के लक्ष्य हासिल करने उतरी सताव टीम अजय 35 रन, सर्वेश 15 रन व संतोष 13 रन की बदौलत 93 रन ही बना पायी तथा तीन रन से मैच हार गयी। गौरा टीम के पंकज व संदीप ने दो दो विकेट लिए। वही दूसरे मुकाबले में लालगंज बेसिक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच मे 79 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमे बल्लेबाज अजय ने 30 रनों, इंद्रेश ने 14 रनों व कुलदीप सिंह ने 9 रनों का योगदान दिया, महाराज गंज रेनबो टीम के गेंदबाज वरुणेंद्र, शैलेन्द्र व स्वयंभव को दो दो विकेट मिले। जबाब में महाराज गंज रेनबो की टीम ने आस्तिक 30 रन, मनीष भास्कर 21 रन की बदौलत 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज किया। लालगंज टीम के कुलदीप सिंह व अमित ने एक एक विकेट लिया, दोनों मैच की समाप्ति पर खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज श्री कुलदीप जी द्वारा सभी विजेता टीमों को एवं मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया एवं ऐसे आयोजनों की सराहना की, इस मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह, गौरा ब्लाक के शिक्षक नेता सुनील यादव, नीरज हंस, राम नारायण, सचिन, विश्वनाथ, राकेश, आदि सहित काफी संख्या में शिक्षक व दर्शक मौजूद रहे।

No comments