#उरई:- जालौन- वन विभाग की मिली भगत के चलते पेड़ों की कटान जोरों पर, वृक्षारोपण में घोटाले का आरोप लगा प्रशासन से उठाई जांच की मांग#
#उरई: जालौन- विकास खंड रामपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलौड़ के ग्राम पंचायत सदस्य रमेश सिंह पुत्र हाकिम सिंह ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत म. प्र. की सीमा से जुड़ी हुई है जो मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में तैनात फारेस्टर राजवीर सिंह चौहान की मिली भगत के चलते वृक्षों की अवैध कटान की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग बीस वर्ष से फारेस्टर की तैनाती ग्राम पंचायत बिलौड़ में है इसके साथ ही वृक्षा रोपण के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला किया गया है तथा पैसे वालों के नाम से फर्जी जाबकार्ड बनाये गये है उन्ही में रुपया भेजा जाता है।जबकि धरातल पर किसी प्रकार का वृक्षारोपण नहीं करवाया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य रमेश सिंह का आरोप है कि केवल सेल्फी बनाकर लाखों रुपये पूजीपतियों के खातों में भेजे गये है।उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच करवाकर तैनात फारेस्टर के खिलाफ कार्यवाही कर स्थानांतरित करने की मांग उठाई है#
No comments