#उरई:- जालौन- बोहदपुरा में तीन विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन राजस्व विभाग ने काटे#
#उरई:- जालौन- बोहदपुरा में तीन विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन राजस्व विभाग ने काटे#
#उरई: जालौन- तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह एवं नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी टीम के साथ पहुंचे गांव, जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश एवं सदर तहसील उरई के तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह एवं नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी सोमवार को पुलिस और राजस्व अमले के तहसील क्षेत्र ग्राम बोहदपुरा पहुंच कर विद्युत बकायादारों के कनेक्शन काटने का काम किया जो विद्युत बिलों के बकायेदार थे।इस बात की जानकारी देते हुए तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह एवं नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि ग्राम बोहदपुरा निवासी मंशाराम पुत्र चिंतामन के ऊपर 216662 पर बाकीदारी (विद्युत चोरी का बकाया था तथा बबलू पुत्र मौसम शाह के ऊपर 15 हजार 750 रुपया बकाया था इसके साथ ही गांव के ही तुलाराम राठौर पुत्र बटई राठौर के ऊपर 59 हजार 940 रुपये विद्युत बिल की बकायेदारी थी जो पैसा जमा नहीं कर रहे थे इसी के चलते तीनों बकायेदारों के मौके पर पहुंच कर विद्युत कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटने का काम किया गया है#
No comments