Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- प्रशासन की मिलीभगत के चलते सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा ठंडा पड़ा बुलडोजर, खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं के बने मकान प्रशासन अनजान#

#हरदोई:- बिलग्राम- प्रशासन की मिलीभगत के चलते   सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा ठंडा पड़ा बुलडोजर, खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं के बने मकान प्रशासन अनजान#


#हरदोई:- बिलग्राम- प्रशासन की मिलीभगत के चलते   सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा ठंडा पड़ा बुलडोजर, खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं के बने मकान प्रशासन अनजान#

#हरदोई: बिलग्राम- तहसील कार्यालय में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 मे मुक़दमा पंजीकृत कर फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता जिससे बिलग्राम तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद#

#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही सरकारी सम्पत्तियों पर  कब्जा किए बैठे लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्यवाही व भूमि को कब्जा मुक्ति करने के निर्देश दिए थे ये निर्देश हवा हवाई साबित होते जा रहे है या  ये कहे कि सत्ता में काबिज होने के नशे में यह लिया गया निर्णय मात्र था हलाकि शुरुआती दौर में एंटी भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जोर शोर से चलाया गया था  लेकिन बिलग्राम तहसील में अवैध कब्जा धरियो से न तो जमीन कब्जा मुक्त कराई गई न ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हरदोई बिलग्राम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जादारो के आगे राजस्व विभाग व प्रशासन पूरी तरह बौना साबित हो रहा है ग्रामीण इलाकों में सरकारी जमीन के कब्जेदार सरकारी जमीन पर हवेली खड़ी कर रहे है तो वही दूसरी तरफ़ शहर के अवैध कब्जेदार लोग सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करके मोटी कमाई कर रहे है  अवैध कब्जा दारो और भूमाफियाओं से सरकारी जमीन खाली कराने से प्रशासन का दावा पूरी तरह फेल हो गया है योगी सरकार की ओर से अवैध कब्जादारो व भूमाफियाओं से सरकारी जमीन खाली कराने के लिए चलाया गया एन्टी भूमाफिया अभियान हरदोई जनपद की बिलग्राम तहसील मे नजर नही आ रहा है आपको बताते चलें कि वर्ष 2021 मे जफरपुर ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन स्कूली भूमि, क्षेत्र पंचायत रास्ते एवं अन्य सरकारी बेश कीमती भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम पंचायत के सुरेन्द्र पाल सिंह, राम स्वरूप, व पवन कुमार सिंह ने राजस्व विभाग को शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 मे मुक़दमा पंजीकृत कर फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है अभी तक उस भूमि पर काबिज भू माफियाओं का अवैधानिक क़ब्ज़ा नहीं हटवाया है साथ ही लगातार शिकायत होने के उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम के द्वारा भी उप जिला अधिकारी बिलग्राम तहसील को अपने स्कूल की भूमि से कारख़ाना व अवैध कब्जा हटवाने की अपील की है किन्तु समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से अभी तक शासन एवं प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है अब देखना यह है कि क्या खबर प्रकाशित होने के बाद भी शाशन व प्रशाशन इस भूमि को खाली कराने में सफल होगा या नहीं#

No comments