Breaking News

#हरदोई: शाहाबाद- पत्नी वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, काफी समय से पत्नी मायके में थी#


#हरदोई: शाहाबाद- पत्नी वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, काफी समय से पत्नी मायके में थी#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली के गांव बिलहरी में एक युवक ने पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर जान दे दी।पत्नी काफी समय से मायके में रह रही थी।बीती रात पत्नी और उसके पिता से फोन पर हुई थी बहस। उसके बाद कमरे में फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। जानकारी के अनुसार कोतवाली शाहाबाद के बिलहरी गांव में राजन उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश का विवाह हुआ था। एक वर्ष बाद से ही राजन की पत्नी अपने मायके में रुक गई थी। राजन और उसके पिता सुरेश के काफी प्रयास के बाद भी राजन की पत्नी आने को तैयार नहीं हुई। घटना की रात भी मोबाइल पर राजन की उसकी पत्नी और पत्नी के पिता से विदा करने को लेकर बहस हो गई थी। ससुराल पक्ष के धमकाने पर राजन का सब्र टूट गया और उसने कमरा बंद कर फांसी लगाकर अपने आपको मौत के हवाले कर दिया। सुबह घर वालों ने दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भिजवाया। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की पत्नी अपने मायके में रह रही है। युवक के प्रयास के बाद भी पत्नी के घर वापस न आने से युवक अवसाद में था दुखी होकर उसने फांसी लगाई है। मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी#

No comments