Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- उच्चतर प्राथमिकविद्यालय सादरियापुर मे धूमधाम सें मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस#


#हरदोई:- माधौगंज- उच्चतर प्राथमिकविद्यालय सादरियापुर मे धूमधाम सें मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस#

#हरदोई: माधौगंज- उ.प्रा. वि सदरियापुर  में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला  सहायक अध्यापिका ने भी कविता के माध्यम से बच्चों को बताया कि अंगुली पर लगीं स्याही, सिर्फ निशान नहीं   अपनी शान है। देश की पहचान है।लोकतंत्र की जान है और‌ आपके अधिकार का सम्मान है और कहा 18 वर्ष पूर्ण होने पर महिला या पुरुष बी एल ओ से सम्पर्क करके या आन लाइन आवेदन करने अपना मत या वोट बनवा सकता है। उन्होंने ई वीं एम, वी वी पैट व बैलेट पेपर के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। रसोईया प्रेमवती। रामसुखी, गीता व विद्यालय के छात्र व छात्रायें मौजूद रही#

No comments