Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- गोविंद राम ने प्रभु जी को हराकर बार अध्यक्ष का चुनाव जीता, सत्येंद्र यादव महामंत्री बने#


#हरदोई:- शाहाबाद- गोविंद राम ने प्रभु जी को हराकर बार अध्यक्ष का चुनाव जीता, सत्येंद्र यादव महामंत्री बने#

#हरदोई: शाहाबाद- अधिवक्ता संघ के संपन्न हुए चुनाव में गोविंद राम वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने चुनावी प्रतिद्वंदी संत कुमार सिंह गौर उर्फ प्रभु जी को पराजित कर शाहाबाद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की।वहीं सत्येंद्र यादव ने अधिवक्ता संघ महामंत्री पद का चुनाव अपने प्रतिद्वंदी अमित गुप्ता को हराकर विजय हासिल की है।निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद राम ने संत कुमार सिंह गौर को 78 मतों से पराजित किया।सत्येंद्र यादव ने अमित को 64 मतों से पराजित किया।निवर्तमान अध्यक्ष राम जी तिवारी व निवर्तमान महामंत्री रामराज सिंह ने निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि अधिवक्ताओं में गुटबाजी खत्म हो और एकता कायम रहे। अधिवक्ताओं की जो भी समस्या होगी उसे हल किया जाएगा। ये विजय मेरी नहीं सभी अधिवक्ताओं की विजय है। अधिवक्ता संघ के शेष पदों पर पूर्व में ही सभी अधिवक्ता निर्विरोध चुने जा चुके हैं। निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री को सभी अधिवक्ताओं ने समेत शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दीं#

#सम्पादक:- डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments