#उरई:- जालौन- नवनिर्मित नलकूप से पाइप लाइन बिछवाने की मांग को लेकर नया पटेलनगर करसान रोड़ के दर्जनों महिला एवं पुरुषों आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को ज्ञापन देकर पाइपलाइन बिछवाये जाने की मांग की जिससे क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या दूर हो सके#
#उरई:- जालौन- नवनिर्मित नलकूप से पाइप लाइन बिछवाने की मांग को लेकर नया पटेलनगर करसान रोड़ के दर्जनों महिला एवं पुरुषों आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को ज्ञापन देकर पाइपलाइन बिछवाये जाने की मांग की जिससे क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या दूर हो सके#
#उरई: जालौन- शहर मुहल्ला नया पटेलनगर करसान रोड़ उरई के दर्जन भर लोगों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को ज्ञापन भेंट कर नवनिर्मित नलकूप से मुहल्ले में पाइप लाइन बिछवाये जाने की मांग उठाई है। शहर के मुहल्ला नया पटेलनगर करसान रोड़ निवासी मासूक भाई एवं इमरान मंसूरी के नेतृत्व में मेहदी हसन, बाजिद अली, मासूम अली, हुसैन, अब्दुल सलाम, रामसिंह, हरिदास, ताहिर, रामजी, बाजिद शाह, निसार, शकूर मंसूरी, लालसिंह पांचाल आदि ने ज्ञापन देते हुए बताया कि मुहल्ले में पानी की बहुत विकट समस्या है इस मुहल्ले में मजदूर वर्ग के लोग निवास करते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है तथा पानी की समस्या के कारण सभी का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित है जिसकी बजह से बच्चों पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।उन्होंने बताया कि इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने नलकूप की भी ब्यवस्था करवाई है जो विद्युत कनेक्शन सहित कम्पलीट है लेकिन पाइपलाइन न बिछने के कारण समस्या ज्योकि त्यों बनी हुई है। उक्त लोगों ने मुहल्ले में पाइपलाइन बिछवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है#
No comments