Breaking News

#उरई:- जालौन- जिला अस्पताल परिसर में बना रैन बसेरा हो रहा शोपीस साबित, उरई सदर तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह ने भी क्षेत्र में खुलवा रखे चार रैन बसेरें#


#उरई:- जालौन- जिला अस्पताल परिसर में बना रैन बसेरा हो रहा शोपीस साबित, उरई सदर तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र सिंह ने भी क्षेत्र में खुलवा रखे चार रैन बसेरें#

#उरई: जालौन- भीषण सर्दी को देखते हुए शासन एवं प्रशासन के निर्देश पर शहर मेंं रात्रि के समय आने वाले गरीब और असहाय लोगों को बचाव के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरों का निर्माण करवाया गया है जिससे गरीब लोग इनमें पहुंच कर रात्रि गुजार सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसीलदार उरई कुमार भूपेन्द्र सिंह ने शहर के रेलवे स्टेशन के अलावा कोंच बस स्टैंड के साथ ही तहसील क्षेत्र के कस्बा कोटरा के साथ ही कस्बा एट में रैन बसेरें का निर्माण करवाया जा चुका है। इसी प्रकार जिला अस्पताल में दूरदराज से सर्दी के मौसम में आने वाले गरीब और असहाय मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए अस्पताल परिसर के अंदर तो रैन बसेरें की ब्यवस्था जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अबनीश बनौधा तो की गयी जिसमें पलंग, गद्दों के अलावा कंबलों की भी ब्यवस्था की गयी है मगर जिला अस्पताल परिसर में स्थापित रैन बसेरें में ताला पड़ा रहता है जिससे सर्दी के मौसम अन उपयोगी साबित होता नजर आ रहा है जिसका लाभ अस्पताल आने वाले गरीब और असहाय लोगों नहीं मिल पा रहा है#

No comments