#रांची:- झारखंड- यह देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- आयरन लेडी रीना सिंह, धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा/ रवीश पाण्डेय#
#रांची:- झारखंड- यह देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- आयरन लेडी रीना सिंह, धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा/ रवीश पाण्डेय#
#रांची:- झारखंड- यह देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- आयरन लेडी रीना सिंह, धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा/ रवीश पाण्डेय#
#रांची:- झारखंड- यह देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- आयरन लेडी रीना सिंह, धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा/ रवीश पाण्डेय#
#झारखंड: 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन संघ सेवक मंच की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक सिंह संयुक्त रूप से झंडारोहण कर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और यह शुभ संयोग रहा कि आज के दिन ही सरस्वती पूजा भी रहा विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई और आज से ही बसंत के आगमन पर देशवासियों को बधाई दी#
#इस मौके पर आयरन लेडी भाजपा नेत्री रीना सिंह ने कहा कि हमारा यह देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा,जिनके बदौलत हमें आजादी मिली,हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं।इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के लाखों नौजवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी,उन्हें हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमना पड़ा था। आज का दिन उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है,उन्हें नमन करने का दिन है,उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का दिन है।गणतंत्र का यह पर्व हमें अपने देश और राष्ट्र के मर मिटने का संदेश देता है।देश की अखंडता, अश्मिता, एकता, स्वाधीनता को अक्षुण बनाए रखने का पाठ पढ़ाता है। इस मौके पर जन संघ सेवक मंच उपाध्यक्ष सरोज सिंह, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनीता देवी, आनंद कुमार सोनी सांसद प्रतिनिधि, ओमप्रकाश विधायक प्रतिनिधि, प्रेमसुधा देवी, रीना देवी, दीलबासो देवी, रामजी उरांव, चंदन प्रसाद, छोटु चौबे, परसुराम सिंह, रामचंद्र सिंह#
रिपोर्टर: संजय कुमार सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments