#हरदोई:- समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गईं समस्याएं#
#हरदोई:- समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गईं समस्याएं#
#हरदोई: कोतवाली प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। कुछ समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। विवादित शिकायतों को लेकर प्रभारी द्वारा राजस्व कर्मियों एवं बीट सिपाहियों को समस्या निस्तारण हेतु कड़े निर्देश भी दिये गए। शासन की मंशानुरूप प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को होने वाले समाधान दिवस मे ठंड के चलते छुटपुट फरियादी ही पहुंचे। इस दौरान पुलिस व राजस्व के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनकर उनके समाधान की बात कही। कुल सात शिकायतें सामने आई। चार शिकायतें राजस्व व तीन शिकायतें पुलिस से संबंधित थीं। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार, सर्वेश राजवंशी, सुरेंद्र पाल, विशाल अस्थाना, पियूष वर्मा, अशोक कुमार, विनय बाजपेई सहित तमाम फरियादी मौजूद रहे#
No comments