#नकल विहीन बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए तैयारियां हुईं पूर्ण, सी0 बी0 जी0 इंटर कॉलेज ऑफ साइंस की व्यवस्थाएं हुईं चाक चौबंद#
#नकल विहीन बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए तैयारियां हुईं पूर्ण, सी0 बी0 जी0 इंटर कॉलेज ऑफ साइंस की व्यवस्थाएं हुईं चाक चौबंद#
हरदोई: बेनीगंज- नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने की प्रसाशन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मानकों पर इन विद्यालयों की जांच पड़ताल भी की जा चुकी है। केंद्र प्रभारियों से की गई बातचीत के आधार पर नकल पर नकेल कसने के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरों और वाइस रिकॉर्डिंग सहित पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षाएं सम्पन्न होंगी#
#पजानकारी के मुताबिक सी0 बी0 जी0 इंटर कॉलेज ऑफ साइंस बेनीगंज के केंद्र व्यवस्थापक गिरिजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः और सायंकालीन दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं में सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरों को पूरे समय तक रेगुलेट रखने की कड़ी हिदायतें दी गयी हैं।परीक्षा कक्षों में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों की तैनाती पर्याप्त मात्रा में कर ली गयी है।जानकारी करने पर पता चला कि नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशन कृत संकल्पित है ।विद्यालयों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने के साथ ही सचल दस्ते भी गठित किये गए हैं।जनपद के ब्लॉक कोथावां में पाँच परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।परीक्षा केंद्रों में गांधी इंटर कालेज बेनीगंज,सी0 बी0 जी0 इंटर कॉलेज ऑफ़ साइंस बेनीगंज,स्वर्गीय कोट पाल सिंह इंटर कालेज अटिया-मझिगवां,ग्रामीण इंटर कालेज गौरी-कोथावां,चन्द्रकली इंटर कालेज चंद्रपुर दसवीं व बारवहीँ कक्षाओं की परीक्षाये शुरू होगी।फिलहाल में समाचार के लिखे जाने तक बोर्ड परीक्षाओं से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद ब्यवस्थायें कर ली गईं हैं#
No comments