हरदोई: आज दिनांक 18/ 02/ 2023 कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर का आबकारी मंत्री नितिन ने फीता काट किया शुभारंभ
#हरदोई: आज दिनांक 18/ 02/ 2023 कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर का आबकारी मंत्री नितिन ने फीता काट किया शुभारंभ, अब जिले के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए नही दौड़ना पड़ेगा लखनऊ, कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर, डेंगू, बर्न एवं थैलेसीमिया व अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को ब्लड, प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा के लिए बहार जाने की जरूरत नहीं, यह सारी सुविधाएं अब मरीजों को लगभग सरकारी रेट पर हरदोई में ही मिल जाएंगी#
#खुशखबरी: अब प्लेटलेट्स के लिए नही दौड़ना पड़ेगा लखनऊ, कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर का आबकारी मंत्री नितिन ने किया शुभारंभ#
हरदोई: आज दिनांक 18/ 02/ 2023 कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर का आबकारी मंत्री नितिन ने फीता काट किया शुभारंभ करते हुए बताया अब जिले के मरीजों के लिए आज एक सुखद व अच्छी खबर सामने आई है। डेंगू, बर्न एवं थैलेसीमिया व अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को ब्लड, प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा के लिए अब राजधानी लखनऊ के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे क्योंकि यह सारी सुविधाएं अब मरीजों को लगभग सरकारी रेट पर हरदोई में ही मिल जाएंगी#
#बतातें चलें कि नगर के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने कटियार नर्सिंग होम के द्वारा कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर की शुरुआत की गई है। आज यूपी सरकार के आबकारी मंत्री और सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया#
#आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर के शुभारंभ के लिए कटियार नर्सिंग होम के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विनय कटियार व अखिलेश पटेल को शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि हरदोई में कटियार ब्लड एंड कम्पोनेंट सेंटर के खुलने से अब लोगों को लखनऊ नही दौड़ना पड़ेगा और न लखनऊ के अस्पतालों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। मरीजों को लखनऊ के अस्पतालों में मिलने वाली महंगी प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा से छुटकारा मिलेगा और उन्हें यह सब अब हरदोई में ही मिल जाएगा#
#डॉक्टर- अखिलेश_पटेल- ने बताया- कटियार नर्सिंग होम के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश पटेल ने कहा कि वह कई वर्षों से अपने ब्लड बैंक की स्थापना करके रक्त घटकों को उचित मूल्य पर मरीजों को उपलब्ध कराना चाहते थे जिसकी शुरुआत आज से कटियार ब्लड एंड कम्पोनेंट सेंटर के रूप में हो गई है। डॉक्टर श्री पटेल ने कहा कि कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर में रोगियों को लगभग सरकारी दरों पर होल ब्लड, पैक्ड रेड सेल, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, रैंडम डोनर प्लेटलेट्स कंसट्रेट और एफरेसिस मुहैया कराया जाएगा। इस सेंटर के खुलने के बाद मरीजों को जरूरी ब्लड और कंपोनेन्ट लाने में लगने वाला समय कम हो जाएगा और समय पर मरीजों को ब्लड व अन्य कंपोनेन्ट मिल सकेंगे जिससे बहुत से मरीजों की जान बच सकेगी#
#कार्यक्रम में यह- रहे- मौजूद:- कटियार ब्लड एंड कंपोनेन्ट सेंटर के शुभारंभ के दौरान बालाजी हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सक डॉ सीपी कटियार, हरदोई नर्सिंग होम के मुख्य चिकित्सक डॉ अजय अस्थाना, डॉ सुरेश अग्निहोत्री, डॉ लाल खान, डॉ फारुख अहमद, कटियार नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ कीर्ति कटियार, डॉ स्फूर्ति कटियार, डॉ विमलेश पटेल, सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे#
#शुभारंभ के अवसर पर सभासद पुष्कर तिवारी छुनक्की, भाजपा नेता आरिफ खान शानू, प्रद्युम्न आनंद मिश्रा, प्रियम मिश्रा, शोभित सिंह, रमन दीक्षित, अखिलेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे#
No comments