Breaking News

#समाधान दिवस 25 शिकायतों में पांच निस्तारित#


#समाधान दिवस 25 शिकायतों में पांच निस्तारित#

#हरदोई: टडियावां- शनिवार को थाना परिसर में एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला एवं प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह की मौजूदगी में क्षेत्रीय फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया गया।आयोजित समाधान दिवस पर क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की पुलिस एवं राजस्व से सम्बंधित कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं शेष 20 फरियादियों को मायूस लौटना पडा। वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बन्धित जिम्मेदारों को निर्देशित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय फरियादियों के साथ साथ राजस्व कर्मी मौजूद रहे#

No comments