#स्वामी नारदानंद आश्रम के 93 वें वार्षिक अधिवेशन पर किया गया ध्वजा रोहण#
#स्वामी नारदानंद आश्रम के 93 वें वार्षिक अधिवेशन पर किया गया ध्वजा रोहण#
#बेनीगंज: हरदोई- जनपद की सीमा से सटे नैमिषारण्य में स्वामी नारदानंद आश्रम के 93 वें वार्षिक अधिवेशन पर स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती के तत्वाधान में देवपुरी के समीप आश्रम सिमित की प्राचीन भूमि पर हर वर्ष की भांति तमाम संत महात्माओं की उपस्थिति में ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया गया।साध्वी रामानुज कुमारी नेआश्रम एवं सहयोगी सिमिति संस्थापक ब्रम्हलीन पीठाधीश्वर स्वामी नारदानंद सरस्वती महाराज द्वारा अब तक किए गए समाज हित के पुण्य कार्यों एवं उनके ब्याक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिक्षा सुधार सीमित सहित आश्रम के पदाधिकारियों में मुनेंद्र अवस्थी, शिवराज सिंह, रामदास पाठक, शांति देव त्रिपाठी, रामवीर सिंह, वेद प्रकाश, संत महात्माओं में नारायन दास, संतोष दास खाकी, विद्यानंद स्वामी सास्वत महराज, नित्यानंद, आचार्यों में राजेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, कमल शास्त्री, सौरभ कुमार, सहित ग्राम प्रधान विनीत मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, मुनीजर मिश्रा एवं तमाम ग्रामवासी सहयोगी जन उपस्थित रहे#
No comments