#ग्रामीणों ने अस्थाई गौ-आश्रय स्थल शीघ्र चालू कराने की मांग#
#ग्रामीणों ने अस्थाई गौ-आश्रय स्थल शीघ्र चालू कराने की मांग#
#हरदोई: विकासखंड- कछौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से ग्रामसभा गौसगंज में अस्थाई गौ-आश्रय स्थल शीघ्र चालू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में लगभग 100 से ज्यादा छुट्टा गौवंश विचरण करते हैं। किसानों के सामने छुट्टा गौवंश ज्वलंत समस्या है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात रात भर रतजगा करने को विवश है, परंतु फिर भी किसान अपनी फसल को बचाने में विवश है। छुट्टा गौवंशों के कारण आए दिन ग्राम सभा में विवाद भी होते हैं। बिगड़ैल सांडों के हमले में कई लोगों चुटहिल हो चुके हैं। जिसके चलते कभी-कभी आक्रोशित किसान बेजुबान गौवंशों को बुरी तरह से वाला लाठी-डंडों व भाला से हमला करते हैं, वही किसानों ने फसल को बचाने के लिए खेतों में ब्लेट वाले तार लगा रखे हैं, जिसकी चपेट में आने से बेजुबान पशु बुरी तरह से घायल होकर तड़प तड़प कर मरने को विवश हैं। वही गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रही है। यह विनम्र स्वभाव और बेहतरीन साथ देने वाली जीवधारी गाय में भावनाओं के प्रति सीमित संवेदनशीलता होती है। किसानों का पालन करती है। इसके सारे उत्पाद दूध दही मक्खन घी गोबर मूत्र भी पवित्र माने जाते हैं। इससे प्राप्त दूध से मनुष्य हष्ट पुष्ट होते हैं। इसका वर्तमान समय में कृषि कार्य में आधुनिकीकरण के कारण इसकी उपयोगिता कम हो गई है। जिससे किसानों ने इन्हें छुट्टा छोड़ दिया है। वही ग्रामसभा की आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे होने के कारण इनको चरने की जगह नहीं रह गई है, जिससे आवारा पशु अपनी भूख मिटाने के लिए किसानों की खड़ी फसल में झुंड के झुंड खेतों में घुकर फसल चट कर जाते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अस्थायी गौ आश्रय स्थल को अति शीघ्र चालू कराने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को छुट्टा गौवंशों की समस्या से निजात मिल सके#
No comments