Breaking News

#बावन:- हरदोई- फरार लुटेरा गिरफ्तार #बावन/ लोनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर में मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाला तीसरा साथी भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है#


#बावन:- हरदोई- फरार लुटेरा गिरफ्तार #बावन/ लोनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर में मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाला तीसरा साथी भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है#

#बावन: हरदोई- लोनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर में मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाला तीसरा साथी भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके दो साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में बताया था कि जल्द ही तीसरा आरोपी गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरे पर10000 का इनाम रखा था। पुलिस लुटेरों को तलाश करने में जुटी हुई थी।आज बावन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, वा उपनिरीक्षक सैयद नसीर उद्दीन, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, धीरज कुमार मैं फोर्स के साथ कडेरी फार्म पर वाहन चेकिंग के दौरान पूछताछ कर युवक के पास एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 30 एस एस 6343 बरामद किया। कोतवाल विनोद कुमार यादव ने बताया की युवक ने पूछताछ में अपना नाम ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी बघौरी थाना लोनार जनपद हरदोई बताया। इसके ऊपर थाना पाली वा बेहटा गोकुल में कई मुकदमा पंजीकृत है#

No comments