#हरदोई:- स्मृतिशेष सुकवि जय शंकर मिश्र की पुण्य तिथि पर हुआ काव्य पुष्पांजलि का आयोजन#
#हरदोई:- स्मृतिशेष सुकवि जय शंकर मिश्र की पुण्य तिथि पर हुआ काव्य पुष्पांजलि का आयोजन#
#हरदोई: के वरिष्ठ कवि स्वo जय शंकर मिश्र की चौथी पुण्यतिथि पर शहर के भगवान नृसिंह मंदिर प्रांगण में श्रद्धाञ्जलि सभा व काव्य पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें आमन्त्रित कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रद्धाञ्जलि दी। काव्य गोष्ठी की शुरुआत धीरज चित्रांश की वाणी वंदना से हुई। कवि अभिनव दीक्षित ने 'जाग जाते अगर वक्त पर हम सभी, जागना तो पड़ेगा कभी न कभी' कविता पढ़ वाह वाही लूटी। गुंजन मिश्र की' हम दुसरो के विचारों को काॅपी पेस्ट कर रहे ' कविता सराही गई। गीतकार करुणेश दीक्षित ने 'नयन मिले नयनों से बन गई कहानी है, उम्र की गगरिया से छलक गया पानी है' गीत पढ़ समां बाँधा। कार्यक्रम संयोजक व्यंग्यकार सतीश शुक्ल ने 'हर मुश्किल का रामबाण है सबके अन्तर्मन में राम दुनिया के कण- कण में राम' गीत पढ़ा। कवि अजीत शुक्ल, वैभव शुक्ल, राम मोहन शुक्ल, कृष्ण कांत अक्षर, अजय अवस्थी, निशानाथ अवस्थी निःशंक ने काव्य पाठ किया।संचालन श्रवण मिश्र राही ने किया। इस अवसर पर आयोजक विजय मिश्र, आशीष मिश्र, अर्जुन मिश्र, नयन मिश्र, वसंती मिश्र आदि मौजूद रहे#
No comments