Breaking News

महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा राजकीय स्कूल ग्राम सरेला थाना थाना कालपी छात्र छात्राओं को यातायात एवं महिला उत्पीड़न संबंधी जानकारी दी रिपोर्टर- बीएल कुशवाह की रिपोर्ट...


महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा राजकीय स्कूल ग्राम सरेला थाना थाना कालपी छात्र छात्राओं को यातायात एवं महिला उत्पीड़न संबंधी जानकारी दी

रिपोर्टर- बीएल कुशवाह की रिपोर्ट...

 उरई: जालौन- थानाध्यक्ष महिला थाना उरई द्वारा महिला सुरक्षा विशेष दल के साथ राज्यकीय हाई स्कूल ग्राम सरैला थाना कालपी में जाकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं के विरूद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को यातायात सम्बन्धी नियमों व महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल ने छात्र/छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई#

No comments