Breaking News

#हरदोई:- टडियावा- गन्ने के खेत में मिला नवजात का शव#


 #हरदोई:- टडियावा- गन्ने के खेत में मिला नवजात का शव#

#हरदोई: टडियावा- थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में अजीजपुर माइनर के किनारे दिनेश सिंह के गन्ने के खेत में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला।बुधवार की सुबह खेत मालिक बृजेश सिंह अपने गन्ने की छिलाई कराने के लिए मजदूरों को लेकर खेत पहुँचे तो देखा माइनर के किनारे खेत में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई गांव निवासी शिवम सिंह ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों में चर्चा थी कि शायद किसी ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए इस घृणित घटना को अंजाम दिया है#

No comments