Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- आरक्षी दिव्या द्विवेदी ने बालिकाओं व महिलाओं को दिए सुरक्षा के गुर#


#हरदोई:- माधोगंज- आरक्षी दिव्या द्विवेदी ने बालिकाओं व महिलाओं को दिए सुरक्षा के गुर#

#हरदोई: माधोगंज- कस्बे के प्रमुख चौराहे पर बुधवार को एन्टी रोमियो टीम की प्रभारी महिला आरक्षी दिब्या द्विवेदी व एसआई राकेश मिश्रा ने बस स्टॉप पर मौजूद महिलाओ को पम्पलेट वितिरित कर सरकार द्वारा महिलाओ के लिए चलायी जा रही सुरक्षा से सम्बंधित कानून की जानकारी दी। टीम प्रभारी ने बताया कि महिलाएं 1090,112 पर काल कर अपनी समस्या को अवगत करा सकते है#

#गांव में किसी महिला, बालिका पर अत्याचार, आने जाने में किसी महिला के साथ छेड़छाड़ से पीड़ित सरकारी नम्बरों पर कॉल कर करने के बाद त्वरित कार्यवाही की जाती है। पीड़ित महिला का नाम गोपनीय रखा जाएगा#

No comments