#माधोगंज:- हरदोई- भाकियू पदाधिकारियों ने बैठक कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन#
#माधोगंज:- हरदोई- भाकियू पदाधिकारियों ने बैठक कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन#
#माधोगंज: हरदोई- गुरूवार को ब्लॉक परिसर में भाकियू पदाधिकारियों ने मासिक मीटिंग कर समस्याओं से सम्बंधित चार सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में आवारा पशुओं से किसानों को हो रही परेशानी, अस्थाई गोशालाओं में पशुओं को बन्द किए जाने, गौतरा गांव में नलकूप संख्या 175 अर्धनिर्मित को दुरूस्त कराए जाने, ग्राम पंचायत कुरसठ खुर्द देहात मजरा मंशाखेड़ा निवासी सुरेश चन्द्र को चार वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी आवास नही मिल पाया उसे आवास का लाभ दिलाए जाने सहित ग्राम पंचायत ढेडनी सरैया में शाहपुर वसुदेव डामर रोड से मऊपुरवा तक चक मार्ग संख्या 643 जिसकी नाप व निशानदेही छः माह पूर्व हो चुकी है। चक मार्ग पर मिट्टी का कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है। बीडीओ संजय कुमार दोहरे ने समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन देते हुए एडीओ अनुज कुमार व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर भाकियू के ओमप्रकाश, श्रीकान्त अवस्थी,राम आसरे पाल, गुड्डू सिंह, श्रवण कुमार, सुरेश चन्द्र, सियाराम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे#
No comments