रायबरेली के सरेनी में दबंग की दबंगई से परेशान हुई विधवा महिला, न्याय के लिए दर- दर भटक रही पीड़िता, तहसील दिवस में शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल द्वारा सही नाप न करने का आरोप, विपक्षी की पैसा व धौंस से दबाने का प्रयास#
रायबरेली के सरेनी में दबंग की दबंगई से परेशान हुई विधवा महिला, न्याय के लिए दर- दर भटक रही पीड़िता, तहसील दिवस में शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल द्वारा सही नाप न करने का आरोप, विपक्षी की पैसा व धौंस से दबाने का प्रयास#
#रायबरेली: जनपद में लगातार दबंगों की दबंगई के मामले उजागर होते देखे जाते हैं एक ऐसा ही मामला सरेनी थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां एक विधवा महिला दबंगों की दबंगई से परेशान है, पीड़ित महिला का कहना है कि थाने से लेकर चौकी तक उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है#
#सरेनी क्षेत्र के ग्राम पुरे लाला सिंघौर तारा का है जहां एक महिला दबंग की दबंगई के कारण परेशान है। महिला रामरती पत्नी स्वर्गीय अमृतलाल ग्राम पुरे लाला सिंघौर तारा की निवासी है। जिसकी पुश्तैनी जमीन पर गांव के दबंग व अपने आपको बाहुबली मानने वाले रामनरेश पुत्र सुंदरलाल महिला को कई वर्षों से परेशान कर रहे हैं जिसके कारण महिला रामरती न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। चौकी के सिपाही पुलिस इंचार्ज की गैर मौजूदगी में पैसे लेकर बांस कोठी व अन्य पेड़ कटवाने में रामनरेश की मदद कर रहे हैं। महिला के मना करने पर सिपाही धौश दिखा रहे है और कह रहे हैं कि कितना पैसा लोगी ले लो और यह जमीन छोड़ो, इसके पहले रामनरेश के द्वारा महिला के कई आम और कटहल के पेड़ दवा इत्यादि डालकर सूखा दिए गए महिला ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया है कि रामनरेश के द्वारा मेरे कई पेड़ सुखा दिए गए हैं, तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल द्वारा सही नाप नहीं की जा रही है। विपक्षी गण पैसा का धौंस दिखाते हैं जिसके कारण रामरती व उनके परिवार महिलाओं को कई बार मारपीट चुके है। यदि महिला वहां मना करने जाती है तो विपक्षी गढ़ बाहर से लाए गए कुत्ते जर्मन शेफर्ड, रॉटविलर जैसे खतरनाक कुत्तों को छोड़ देता है। प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय सूत्रों की माने तो महिला ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाया है जिसमें वह अपना दुखड़ा सुनाती नजर आ रही है#
एसके सोनी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments