Breaking News

#एक बार फिर निर्धन का सहारा बना चौहान गुट, गरीब परिवार के मृतका का कराया दाह संस्कार, खोया मंडी निकट पत्ते बेचकर जीवन यापन कर रही थी मृतका, इलाज के बाद जिला अस्पताल में हुई मौत#


#एक बार फिर निर्धन का सहारा बना चौहान गुट, गरीब परिवार के मृतका का कराया दाह संस्कार, खोया मंडी निकट पत्ते बेचकर जीवन यापन कर रही थी मृतका, इलाज के बाद जिला अस्पताल में हुई मौत#

#रिपोर्टर: एसके सोनी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

#रायबरेली: जनपद में लगातार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट गरीबों के लिए मसीहा बनता जा रहा है, बीते दिनों कई लावारिस शवों को चौहान गुट ने अपना कर मुंशी गंज में उनका विधि विधान से दाह संस्कार करवाया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया एक सप्ताह पहले प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के एक्सीडेंट के बावजूद अभी उनका इलाज जारी है फिर भी उनके दिशा-निर्देशों पर महिला जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा व जिला महामंत्री मोहम्मद उमर सहित उनके पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के खोया मंडी में पत्ता बेचकर देदौर निवासिनी जीवन यापन करने वाली सुनीता पत्नी सुखराम नामक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, शहर कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष को दी। उनके निर्देशन पर पदाधिकारियों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करते हुए सबको मुंशीगंज के सौदागर में अपने निजी खर्चे पर विधि विधान से दाह संस्कार करवाया। ज्ञात हो कि पीड़ित परिवार को गरीबों के मसीहा चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के द्वारा लावारिस शवों के मदद करने की बात किसी के द्वारा प्राप्त हुई थी जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चौहान गुट से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के निर्देशन पर पदाधिकारियों ने पहुंचकर उस गरीब परिवार की मदद की गरीब परिवार ने भी चौहान गुट का आभार जताया है। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा, जिला महामंत्री मोहम्मद उमर, शिव बहादुर, धुन्नी सिंह, पारसनाथ, अन्य मौजूद रहे#

No comments