#महापुरुष व संत के पद चिन्हों पर चल रही है जय भोले सेवा समिति#
#महापुरुष व संत के पद चिन्हों पर चल रही है जय भोले सेवा समिति#
#हरदोई: शाहाबाद- आज जय भोले सेवा समिति के सलाहकार राजेंद्र गुरु जी ने कहा की संत व महापुरुषों के पद चिन्हों पर चल जनमानस का कल्याण संभव हो सकता है आज 23 फरवरी को जय भोले सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि, राष्ट्र संत व स्वछता के जनक बाबा संत गाडगे जी महाराज की 147वीं जयंती समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द राठौर जी के आवास पर मोहल्ला गिगीयानी शाहाबाद हरदोई में गाडगे सभा के संरक्षक श्री राजेंद्र गुरु जी द्वारा उपस्थित समिति के सभी सदस्य गणों के साथ मनाई गयी#
#बाबा संत गाडगे महाराज को नमन करते हुए राजेंद्र गुरु जी ने बाबा जी के द्वारा दिए गये संदेशो को विस्तार से बताया उन्होंने कहा की कोई भी किसी प्रकार का नशा न करें, आधी रोटी खा लेना, फटे कपड़े पहन लेना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना और सभी लोग संगठित रहना l जय भोले सेबा समिति के अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहब संत गाडगे हमारे आदर्श हैं उनके बताये गये रास्ते पर सभी को चलना चाहिए ताकि हमारा जीवन उज्जवल हो सके l राम सिंह राठौर द्वारा बाबा साहब के दिये सन्देश में कहा कि भूखे को रोटी दो, प्यासे को पानी दो, और जरुरत मंद को कपड़े दो l इस मौके पर राम सिंह राठौर, लालाराम, अनिल गुरु जी मदन राठौड़ शिवा रामप्रताप शिवम शोभित आकाश,आदि लोग उपस्थित रहे#
No comments