#डा. मुदित माहेश्वरी व डा. सृमद्धि माहेश्वरी को आशीर्वाद देने पहुंचे/ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद नरेश अग्रवाल#
#डा. मुदित माहेश्वरी व डा. सृमद्धि माहेश्वरी को आशीर्वाद देने पहुंचे/ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद नरेश अग्रवाल#
#हरदोई: माधौगंज माहेश्वरी भवन (राम भवन) मे वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद नरेश अग्रवाल बेटे डा. मुदित माहेश्वरी व डा.सृमद्धि माहेश्वरी को आशीर्वाद देने पहुंचे वैवाहिक कार्यक्रम के समय बैगलोर मे थे आज माहेश्वरी परिवार ने फूलो पंखुड़ियों व माला से अभूतपूर्व स्वागत किया महेश माहेश्वरी व कमल माहेश्वरी ने माला व रामनामी रुपटा उडाकर स्वागत किया भाजपा के वरिष्ठ नेता अभयशंकर शुक्ला व नवल माहेश्वरी ने राम मदिर का स्मृति चिन्ह भेट किया पूर्व चैयरमैन उमेश माहेश्वरी व हर्षित माहेश्वरी ने भाजपा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पी के वर्मा (जिला पंचायत अध्यक्ष पति) का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट किया श्री नरेश माहेश्वरी व विवेक सिह पूर्व प्रमुख ने मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल को रामनामी रूपटा व प्रमोद जैन बोबी सोनी अजय पप्पू राघोपुरी के पी सिह भदौरिया राकेश जी अग्निहोत्री धीरेंद्र शुक्ला राहुल शुक्ला ने स्वागत किया#
No comments