Breaking News

#लखनऊ: 10 फरवरी 2023 ग्राम प्रधानों ने की फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की अपील, फाइलेरिया से बचाव की दवा खुद खायी और दूसरों को भी खाने के लिए किया प्रेरित, फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने भी आईडीए राउंड में निभायी अहम भूमिका#

#लखनऊ: 10 फरवरी 2023 ग्राम प्रधानों ने की फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की अपील, फाइलेरिया से बचाव की दवा खुद खायी और दूसरों को भी खाने के लिए किया प्रेरित, फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने भी आईडीए राउंड में निभायी अहम भूमिका#

#लखनऊ: 10 फरवरी 2023 ग्राम प्रधानों ने की फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की अपील, फाइलेरिया से बचाव की दवा खुद खायी और दूसरों को भी खाने के लिए किया प्रेरित, फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने भी आईडीए राउंड में निभायी अहम भूमिका#


#लखनऊ: 10 फरवरी 2023 ग्राम प्रधानों ने की फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की अपील, फाइलेरिया से बचाव की दवा खुद खायी और दूसरों को भी खाने के लिए किया प्रेरित, फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने भी आईडीए राउंड में निभायी अहम भूमिका#

#लखनऊ: 10 फरवरी 2023- फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जनपद में शुक्रवार को सर्वजन दवा सेवन (आईडीएराउंड) कार्यक्रम शुरू हुआ इसी क्रम में बक्शी का तालाब ब्लॉक के पहाड़पुर गाँव में ग्राम प्रधान संतोष ने, कठवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदयभानव  पीएचसी प्रभारी डा. अवधेश कुमार और मोहनलालगंज ब्लॉक के त्रिलोकपुर गाँव में ग्राम प्रधान गीता देवी ने खुद फाइलेरिया से बचाव की दवा खाकर अभियान का शुभारम्भ किया#

#सभी ग्राम प्रधानों ने गाँव वालों से दवा का सेवन करने की अपील की और कहा कि  स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और आशा कार्यकर्ता ने बताया है कि फाइलेरिया बीमारी का कोई इलाज नहीं है केवल फाइलेरियारोधी दवा का सेवन ही इस बीमारी से बचाव कर सकता है। दो साल  लगातार साल मे एक बार दवा खा लेंगे तो फाइलेरिया से बचे रहेंगे#

#इस मौके पर आशा कार्यकर्ता आराधना अवस्थी ने बताया कि खाली पेट दवा नहीं खानी है। दवा खाने के बाद यदि चक्कर आए, उल्टी आए तो परेशान नहीं होना है, यह अपने आप ठीक हो जाएगा#

#इस मौके पर बक्शी का तालाब ब्लॉक के श्रीगणेश फाइलेरिया सपोर्ट नेटवर्क, मोहनलालगंज के फूलमती माता सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों ने उपस्थित होकर दवा का सेवन किया और अपने परिवार के सदस्यों को भी दवा का सेवन कराया#

#फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सदस्य रेखा अग्निहोत्री और  मुन्नी ने कहा कि आज हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है और अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को भी दवा का सेवन कराया है | हम नहीं चाहते हैं कि जिन परेशानियों से हम गुजर रहे हैं उनसे कोइ अन्य भी गुजरे,  चाहे वह हमारा दुश्मन ही क्यों न हो | हमें न तो मालूम था और न ही हमारे सामने ऐसा कुछ होता था कि हम दवा खा लेते और ठीक हो जाते लेकिन अब जब घर पर ही दवा खिलाई जा रही है तो क्यों न इस सेवा का लाभ लें | हमारा यही प्रयास है कि इस अभियान में हमारे गाँव या इसके आस पास कोई भी व्यक्ति दवा का सेवन न  करने से रह जाये#

#इस मौके पर लगभग 90 लोगों को  आशा कार्यकर्ता द्वारा फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया#

#बक्शी का तालाब ब्लॉक  में आशा कार्यकर्ता नीलम देवी, बिटटो देवी, पुष्पा, जग्गा देवी तथा सविता व  मोहनलालगंज ब्लॉक में आशा कार्यकर्ता सुशीला व  सावित्रीद्वारा दवा का सेवन कराया गया#

#इसके साथ ही कठवारा ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय में 250 बच्चों और अन्य 19 ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया#

No comments