Breaking News

#हरदोई:- स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएः-जिलाधिकारी#


#हरदोई:- स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएः-जिलाधिकारी#

#हरदोई: बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति (डीसीसीएम) की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को भी अभियान में शामिल किया जाए। इसके लिए सभी निजी विद्यालयों को शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया जाए, तथा इसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में बच्चों को दवा वितरित की जाए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग शेष बच्चों व घुमंतू परिवारों के बच्चों को दवा खिलायेगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं को लगाया जाये। स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक में उपस्थित सदस्यों को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि क्षय रोग असाध्य नही है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।जिलाधिकारी ने क्षय रोग को हराकर ठीक होने वाले 5 लोगों से संवाद किया और कहा कि लोगों के बीच भ्रम तोड़ने का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, पीडी गजेन्द्र तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments