Breaking News

#हरदोई:- हरियावां- पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 115 लीटर अवैध शराब व 03 भट्टियो सहित 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया#


#हरदोई:- हरियावां- पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 115 लीटर अवैध शराब व 03 भट्टियो सहित 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया#

#हरदोई: हरियावां- पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी हरियावां महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में हरियावां थानाध्यक्ष कौशल किशोर यादव के नेतृत्व में थाना हरियावां हरदोई की पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा भिन्न-भिन्न गांवों में दिनांक 04-05/03/23 की रात्रि को अवैध शराब के साथ 13 अभियुक्तों को कुल 115 लीटर शराब व 03 भट्टियो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments