Breaking News

#हरदोई:- पाली- बोली ममता,बेटी को बचा लो साहब ससुराल वाले 2 बीघा खेत और मांग रहें हैं 5 लाख की नगदी#


#हरदोई:- पाली- बोली ममता,बेटी को बचा लो साहब ससुराल वाले 2 बीघा खेत और मांग रहें हैं 5 लाख की नगदी#

#हरदोई: पाली- शादी के बाद 2 बीघा खेत और 5 लाख रुपये की मांग कर रहे ससुराल वाले आए दिन मारपीट पर उतारू रहते हैं। बेटी को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रही उसकी मां का कहना है कि साहब,बेटी बचा लो#

#मामला पाली थाने के मुड़रामऊ की ममता पत्नी देवशरण ने बताया कि उसने करीब 3 साल पहले अपनी पुत्री प्रेमलता की शादी फर्रुखाबाद ज़िले के अमृतपुर निवासी अनूप के पुत्र प्रांशू के साथ की थी। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, फिर ससुराल वाले 2 बीघा खेत और 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री से आए दिन मारपीट की जाने लगी। पति प्रांशू के ससुर अनूप,सास सुनीता,देवर दिव्यांशु और ननद दिव्यांशी को आरोपित किया गया है। ममता का कहना है कि उसने खेत बेच कर बेटी का घर बसाया था। अब उसके पास दो बीघा खेत बचा है, वही उसकी रोज़ी-रोटी का ज़रिया है#

No comments