#हरदोई:- सामाजिक संस्था ने कराई दो युवा कैदियों की रिहाई, शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान ने होली के पर्व पर जिला कारागार में जुर्माने की रकम जमा कर रिहा करवाया 6 मार्च, 2023, सोमवार/ फोटो सहित#
#हरदोई:- सामाजिक संस्था ने कराई दो युवा कैदियों की रिहाई, शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान ने होली के पर्व पर जिला कारागार में जुर्माने की रकम जमा कर रिहा करवाया 6 मार्च, 2023, सोमवार/ फोटो सहित#
#हरदोई: मिशन आत्मसंतुष्टि के ध्येय की पूर्ति हेतु कार्यरत शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान ने जनपद कारागार से सोमवार को 2 युवा कैदियों की रिहाई कराई। संस्था के सचिव एवं प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू भैया ने उनके जुर्माने की धनराशि जमा कर दोनों युवा कैदियों टड़ियावां थानाक्षेत्र के गोपामऊ कस्बा निवासी राघवेंद्र पुत्र रामबिलास तथा कोतवाली थानाक्षेत्र के भदैचा गांव निवासी रामशरण पुत्र छोटे के रिहाई में मदद की। रिहाई के समय दोनों कैदियों ने पुनः अपराध न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजवर्धन सिंह राजू भैया ने दोनों कैदियों को माला पहनाकर स्वागत किया और हनुमान चालीसा भेंट की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिशन आत्मसंतुष्टि के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू,आमिर मसूरी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, उप जेलर ओमकार पाण्डेय, प्रभारी जेलर के साथ जेल के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आमिर मसूरी प्रतिनिधि, राजवर्धन सिंह राजू समाजसेवी#
सम्पादक:- डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...
No comments