Breaking News

#हरदोई: पिहानी- बडे धुमधाम से निशान यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन#


#हरदोई: पिहानी- बडे धुमधाम से निशान यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन#


#हरदोई: पिहानी- बडे धुमधाम से निशान यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन#


#हरदोई: पिहानी- बडे धुमधाम से निशान यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन#

#हरदोई: पिहानी- रविवार को क्षेत्र के ग्राम  में मंसूर नगर श्री श्याम मित्र मंडल मंसूर नगर की ओर से गांव में एक विशाल निशान यात्रा बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई । इस दौरान सभी श्याम प्रेमियों ने जमकर गुलाल की होली खेली, खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया । यात्रा का शुभारंभ गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर से किया गया । यात्रा को विभिन्न मार्गों से निकालकर श्याम कीर्तन स्थल पर समापन किया गया। यात्रा में जगह जगह पर श्री श्याम प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर बाबा श्याम का दीदार किया#

#निशान यात्रा में बाबा की सुंदर छवि को रथ पर लेकर श्याम प्रेमी बाबा का निशान लेकर डीजे की धुन पर नाचते बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आए। इस अवसर पर यात्रा के दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा की । आगे बढ़ रही निशान यात्रा को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी उदयप्रताप अवस्थी और ऋषिकांत मिश्रा ने कहा कि धार्मिक महोत्सवों से मन की शुद्धि के साथ-साथ आंतरिक प्रशंसा भी प्राप्त होती है, सभी श्रद्धालुओं को समय-समय पर ऐसे आयोजन कराने चाहिए#

#बाबा श्याम संकीर्तन मे रविवार की रात्रि को अजीत जैन इटावा, देव गुप्ता माधौगंज, दीपांशी तिवारी जयपुर, मानशी त्रिवेदी कानपुर, दूर दूर से आये संगीतकारों द्वारा श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का गुणगान किया गया। यात्रा संकीर्तन स्थल पर पहुंचकर श्याम प्रेमियों ने बाबा की आरती कर निशान यात्रा का समापन किया#

No comments