#हरदोई: हरपालपुर- प्रशासन लापरवाह,डग्गामार वाहनों की भरमार, परिवाहन विभाग लोगोप्रशासन लापरवाह,डग्गामार वाहनों की भरमार#
#हरदोई: हरपालपुर- प्रशासन लापरवाह,डग्गामार वाहनों की भरमार, परिवाहन विभाग लोगोप्रशासन लापरवाह,डग्गामार वाहनों की भरमार#
#हरदोई: हरपालपुर- परिवाहन विभाग लोगो को यातयात नियमो के लिए जागरूक करने के लिए तथा डग्गामारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात करता है। इसके बाद भी हरपालपुर कस्बा समेत कस्बे से दहेलिया,चौंसार व खरगपुर,खसौरा तक चलने वाले आटो-टेंपो बेतरतीब सवारियां ढोकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।कभी कभी अभियान चलाकर एक आधा कर कार्यवाही करके विभाग अपना पल्ला झाड़ लेता है, जानकारी के अनुसार हरपालपुर कस्बे से क्षेत्र के दहेलिया समेत क्षेत्र के अलग-अलग रूटो पर चलने वाले आटो व टेंपो संचालक बेतरतीब ढंग से सवारियों को भरकर उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं। कस्बे से दहेलिया समेत अन्य सड़कों पर चलने वाले टेंपो-ऑटो के परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है जबकि कुछ टेंपो बिना फिटनेस बिना परमिशन धड़ल्ले से कस्बे समेत क्षेत्र के अलग-अलग रूटों पर फर्राटे भर रहे हैं। जबकि कुछ ऑटो व टेंपो की कमान नाबालिक को के हाथ में है, बिना परमिट और फिटनेस के संचालित वाहनों को कोई रोकने वाला भी नहीं है। हाल ये है कि कोई लटककर और ऊपर बैठकर सफर कर रहा है।कुछ माह पहले लोनारा थाना क्षेत्र में हुए हादसे के बाद भी विभाग इससे सबक नहीं ले रहा। हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। डग्गामार वाहन धड़ल्ले से सवारियों को ठूंसकर मनमाना किराया वसूल रहे हैं#
No comments