#हरदोई: माधोगंज- सड़क पार कर रहे अधेड़ को मारुति वैन ने मारी टक्कर अस्पताल ले जाते समय मौत#
#हरदोई: माधोगंज- सड़क पार कर रहे अधेड़ को मारुति वैन ने मारी टक्कर अस्पताल ले जाते समय मौत#
#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र -के टेढिया गांव निवासी लालबिहारी द्विवेदी बुधबार के दिन लगभग 12 बजे साइकल पर सवार होकर कारखाने पर रहे थे। अचानक कस्बे से बघौली की ओर जा रही मारुति वैन ने गांव के सामने टक्कर मार दी। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग नाजुक हालत देखते हुए घायल को इलाज के लिए लखनऊ लिए जा रहे थे कि रास्ते में तकिया गांव के पास दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि लालबिहारी किसानी का कार्य करके जीवन यापन कर रहे थे। वहीं बेटे की आटा चक्की का कारखाना चलता है उसमें भी हांथ बटाते रहते थे। बड़े बेटे प्रेमप्रकाश द्विवेदी, विनीत द्विवेदी व दो पुत्रियों की शादी कर चुके थे। छोटे बेटे अखिलेश द्विवेदी की शादी नही कर पाए थे। अचानक हुए हादसे से परिवार के सपने चकनाचूर हो गए। परिजन घटना को लेकर गमजदा हैं#
No comments