Breaking News

#हरदोई:- कछौना- सहकारी संघ कछौना चुनाव में डॉ. सुशील कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित#


#हरदोई:- कछौना- सहकारी संघ कछौना चुनाव में डॉ. सुशील कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित#

#हरदोई: कछौना- सहकारी संघ कछौना चुनाव में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व विशेष आमंत्रित सदस्य डा. सुशील कुमार गुप्ता व निर्विरोध अभापति अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पूर्वप्रधान व व्यापार मंडल उपध्यक्ष अवधेशकुमार गुप्ता उपसभापति निर्वाचित हुए। अध्यक्ष ने बताया दम तोड़ रही समितियों में जान फूंकेगी सहकारिता नीति | जिससे किसानो को उनके गांव में खाड, बीज मिलेगी। जर्जर भवनो की मरम्मत करायी जायेगी। बंद पड़ी समितियों को चालू कराया जाएगा। जिससे वर्तमान समय किसानों की उपज का समर्थन मूल्प मिल सके। इसलिये साधन सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद केन्द्र बनाये जायेगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यका लालता सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्रीकृष्ण, सत्यप्रकाश अस्थाना, जिला मंत्री अजय शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम् मिश्रा, योगेंद्र भैया, अनुपसिंह आदि मौन रहे#

No comments