#हरदोई: टड़ियावां- एडीशनल एसपी ने पैदल मार्च कर परखी सुरक्षा ब्यवस्था#
#हरदोई: टड़ियावां- एडीशनल एसपी ने पैदल मार्च कर परखी सुरक्षा ब्यवस्था#
#हरदोई: टड़ियावां- शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने पैदल गश्त कर टड़ियावां कस्वे का जायजा लिया।एडिशन द्वारा प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां नित्यानन्द सिंह के साथ टड़ियावां कस्वे में पैदल गश्त कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कस्वे के दुकानदारों व राहगीरों से संवाद स्थापित कर हाल जाना व सभी को सुरक्षा का भरोशा दिलाया।इस मौके पर थाने का पुलिस फोर्स मौजूद रहा#
No comments