Breaking News

#हरदोई: हरियावां- ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से गयी किसान की जान, ओवरटेक करने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर- ट्राॅली#


#हरदोई: हरियावां- ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से गयी किसान की जान, ओवरटेक करने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर- ट्राॅली#

#हरदोई: हरियावां- थाना क्षेत्र के हरदोई- पिहानी मुख्य मार्ग पर जतुली गौशाला के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने के कारण किसान की गयी जान#

#मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजेश कुमार पुत्र राम चंद्र मिश्रा उम्र करीब 50 वर्ष निवासी चाचर महुआ थाना टडियावां जनपद हरदोई ट्रैक्टर-ट्राॅली से अपना गन्ना लेकर चीनी मिल हरियावा को आ रहा था कि जतुली गौशाला के पास ट्रैक्टर-ट्राली ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार गंभीर गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पाकर पहुंची थाना हरियावां की पुलिस टीम के द्वारा घायल को सीएससी हरियावां ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान राजेश कुमार की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी हरियावां कौशल किशोर यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा कानून व्यवस्था संबंधी कोई दिक्कत नहीं है#

No comments